स्थानांतरण जोरशोर से शुरू है हो सकता है आपलोग को मनचाही जगह देने के नाम पर कुछ लोग आपको गुमराह करें फोन मैसेज करें खुद को DEO कार्यालय या सचिवालय का कर्मी बताये लेकिन बिल्कुल झांसे में नही आना है। स्थानांतरण के सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था है कि चाह कर भी कोई किसी की मदद नही कर सकता है।
स्थानांतरण के लिए DEO साहब लोग को दिए गए लिंक में आपका कोई विवरण शो ही नही हो रहा बल्कि एक कोड आ रहा है और आपका विषय दिख रहा है रिक्त रहने की स्थिति में आपका पदस्थापना स्वतः हो जा रहा है, DEO साहब लोग केवल Ok कर रहे है।
अगर आप किसी के बहकावे में आते है तो समझिए आप अपना पैसा गड्ढे में फेंक रहे है।
ध्यान रहे अधिकांश लोग का स्थानांतरण आपने दिए गए 10 विकल्प में कर देने का विभागीय लक्ष्य है।
माहौल बनाने वाले को बनाने दीजिए आप सब बिल्कुल ध्यान मत दीजिए।