Patna: जन विश्वास संकल्प हमारा मधुबनी पुलिस
भैरवस्थान थानान्तर्गत BPSC शिक्षक द्वारा लड़की भगाने पर पुलिस ने की कार्रवाई ।
शिक्षक पर प्रथिमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना।
दिनांक 03.04.2025 को सूचना मिला कि भैरवस्थान थानान्तर्गत दोपहर करीब 3:00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय नरूआर के एक शिक्षक राहुल कुमार, पेO - वासुदेव साह, साकिन- बरहट्टा, थाना- मुसरीघरारी, जिला- समस्तीपुर द्वारा विद्यालय के ही एक लड़की को लेकर भाग गया है।
सूचना प्राप्त होते ही मधुबनी पुलिस (भैरवस्थान थाना) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 46/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। शिक्षक पर प्रथिमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना, जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।