सरकारी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव

पटना: गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समय बदला

स्कूलों में सोमवार से सुबह चलेंगी कक्षाएं

 बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी 77 हजार साढ़े छह से 12. 20 बचे तक बच्चे स्कूल में रहेंगे |

सरकारी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है। सोमवार 7 अप्रैल से बच्चे सुबह साढ़े छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 12.20 छुट्टी होगी। सात अप्रैल से 31 मई तक के लिए स्कूलों के समय में यह संशोधन किया किया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। एक जून को गर्मी की छुट्टी होने तक इसी समय सारणी के अनुसार विद्यालय का संचालन होगा।

मालूम हो कि वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूल सुबह साढ़े नौ से शाम 77 हजार सरकारी स्कूलों को समय सारणी में बदलाव 31 मई तक लागू रहेगी नई समय सारणी

इस संबंध में विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि अमूमन हर साल अप्रैल माह के पहले सोमवार से मार्निंग स्कूल शुरू हो जाता है। पिछले साल एक अप्रैल से स्कूल का समय सुबह की पाली में किया गया था। पढ़ाई भी बाधित नहीं हो और बच्चे गर्मी से सुरक्षित भी रहें, इसको देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाता है।

चार बजे तक संचालित हो रहे हैं। पहली घंटी सात बजे से शुरू होगी

विभाग ने यह भी साफ किया है कि 12.20 पर बच्चों की छुट्टी के बाद 12.30 बजे तक स्कूल के प्रधानाध्यापक के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही इस दौरान अगले दिन के लिए कार्ययोजना बनेगी और छात्रों को दिये गये गृह कार्य की समीक्षा- जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी।

नई समय सारणी के अनुसार सुबह साढ़े छह से सात बजे तक स्कूलों में प्रार्थना आदि होंगे। प्रतिदिन कुल छह घंटी कक्षाएं चलेंगी। हर घंटी 40 मिनट की होगी । सुबह नौ से 9.40 बजे तक टिफिन होगा। प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ ) के बच्चों को इस दौरान ही मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहली घंटी की पढ़ाई सात बजे से शुरू होगी। 07.40 से 08.20 • बजे तक दूसरी, 8.20 से 09.00 बजे तक तीसरी घंटी चलेगी। 9 बजे से 09.40 तक मध्यांतर रहेगा। टिफिन के बाद 09.40 से 10.20 तक चौथी घंटी, 10.20 से 11.00 बजे तक पांचवी घंटी तथा 11.00 से 11.40 बजे तक छठी घंटी चलेगी।'

Post a Comment

Previous Post Next Post